19 Apr 2024, 22:46:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Apple लॉन्‍च करने जा रही है नया iPhone 9, कीमत मात्र......

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2019 9:13AM | Updated Date: Dec 24 2019 9:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। नए डिवाइस में बेजेल्‍स के साथ 4.7 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ ही साथ ए13 बायोनिक चिप, 3जीबी रैम होगी। इस डिवाइस की कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी। यह एप्‍पल का सबसे सस्‍ता आईफोन होगा। एप्‍पल एनालिस्‍ट मिंग-ची कू के मुताबिक आईफोन एसई-2 का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन जनवरी 2020 से शुरू होगा और इसे मार्च अंत में लॉन्‍च किया जाएगा। आईफोन एसई-2 में इसके मदरबोर्ड के लिए 10 परत वाली पीसीबी का इस्‍तेमाल किया जाएगा। इसी टेक्‍नोलॉजी को आईफोन 11 के वर्जन में भी उपयोग किया गया है।

इससे पेंडिंग होल्डिंग्‍स, शिनजिंग और एटीएंडएस सहित विभिन्‍न आईफोन आपूर्तिकर्ताओं को फायदा होगा। एसएलपी बहुत कम खर्चीला उपकरण होगा। यह वही उपकरण है जिसका इस्‍तेमाल आईफोन 11 सीरीज के डिवाइसेस में किया गया है। आईफोन एसई-2 में 3डी टच फीचर नहीं होगा। कंपनी ने आईफोन 11 से भी इसे हटा लिया है। इसके अलावा एसई-2 में टच आईडी फिंगरप्रिंट रीडर होगा और इसमें फेस आईडी नहीं होगा। यह फोन तीन कलर ऑप्‍शन सिल्‍वर, स्‍पेस ग्रे और रेड में उपलब्‍ध होगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »