25 Apr 2024, 01:38:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Vodafone के 4 नए प्रीपेड लॉन्च, कीमत 24 रुपये से शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 21 2019 1:27AM | Updated Date: Dec 21 2019 1:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Vodafone ने तीन नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 129 रुपये से शुरू होती है और 269 रुपये तक जाती है। अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा फायदे के साथ 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये वाले तीन नए Vodafone प्लान के साथ यूज़र्स को वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अतिरिक्त वोडाफोन ने 24 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूज़र्स 100 ऑन-नेट कॉल मिनट पाएंगे। ये रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होंगे। लेकिन लोकल/ नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के दर से शुल्क देना होगा। अभी Idea ने अपने सब्सक्राइबर्स इन प्लान को लाइव नहीं किया है।

 
Vodafone Rs. 269 recharge plan
269 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड पैक अनलिमिटेड कॉल के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल की कोई सीमा नहीं होगी। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और यूज़र्स 600 एसएमएस भेज पाएंगे। ग्राहकों को Vodafone Play और Zee5 का एक्सेस मिलेगा।
 Vodafone Rs. 199 plan
199 रुपये वाले नए वोडाफोन प्लान की वैधता 21 दिनों की है। यह अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ आता है। यूज़र्स हर दिन 100 एसएमएस भेज पाएंगे। इस प्लान के साथ भी वोडाफोन प्ले और  ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
 Vodafone Rs. 129 plan
129 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
 Vodafone Rs. 24 plan
वोडाफोन के 24 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट मिलते हैं। इनकी वैधता 14 दिनों की है। ऑन-नेट कॉलिंग मिनट को रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे इस्तेमाल किया जा सकेगा। अन्य लोकल/ नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लगेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »