29 Mar 2024, 19:21:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

TikTok ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन - फीचर्स है बहुत खास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 4 2019 3:36PM | Updated Date: Nov 4 2019 3:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Tik Tok ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है और ये अब फेसबुक का भी राइवल बन चुका है। ये ऐप चीनी इंटरनेट कंपनी ByteDance का है। इसी कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये हाई एंड स्मार्टफोन है और इसे कंपनी ने Smartisan ब्रांड के तहत लॉन्च किया है. इस नए स्मार्टफोन का नाम Smartisan Jianguo Pro 3 रखा गया है। लॉन्च किये है जो कि फ्लैगशिप फोन है और स्नैपड्रैगन 855+ SoC तथा चार रियर कैमरा के साथ आया है। यह फोन कई सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ आया है जैसे सेल्फी लाइटिंग और सिंगल स्वाइप से TikTok ऐप का डायरेक्ट एक्सेस आदि।
 
पिछले दो या तीन महीनों में लॉन्च किए गए अधिकांश फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ आते हैं। टिकटॉक अब स्मार्टफोन बाजार में उतर गया है। स्मार्टिसन जियांगुओ प्रो 3 स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। जहां तक​स्पेसिफिकेशंस की बात है तो स्मार्टिसन जियांगुओ प्रो 3 में 6.39-इंच की एफएचडी + एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जो 1080 × 2340 पिक्सल का स्क्रीन रेजल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टिसन जियांगुओ प्रो 3 में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए फ्रंट पर सिंगल इमेज सेंसर शामिल है।
 
रियर पैनल पर, स्मार्टिसन जियांगुओ प्रो 3 में एक प्राथमिक 48 एमपी सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, द्वितीयक 13 एमपी वाइड-एंगल लेंस, तीसरा एक 8 एमपी टेलीफोटो लेंस और चौथा एक 5 एमपी मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए स्मार्टिसन जियांगुओ प्रो 3 में 20 एमपी का सेल्फी कैमरा शामिल है। सेल्फी कैमरा सामने की तरफ टियर ड्राप नॉच के साथ है। स्मार्टिसन जियांगुओ प्रो 3 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000एमएएच की बैटरी है। फोन 4जी वोल्ट को भी सपोर्ट करता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »