19 Apr 2024, 19:00:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सोने और हीरो से जड़ा iphone खरीदने का मौका कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2019 1:50AM | Updated Date: Jul 26 2019 1:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ऐपल के स्मार्टफोन अपने आप में एक स्टेटस मार्क बने रहते हैं और कई आईफोन लवर्स को इन्हें कस्टमाइज करवाना पसंद है। रॉयल फील के लिए बहुत से सिलेब्स और स्पॉर्ट्स स्टार अपने आईफोन को कस्टमाइज करवाते हैं या फिर स्टाइलिश कस्टम कवर उनपर लगाते हैं और स्वीडन की एक कंपनी गोल्डेन कॉन्सेप्ट तो सोने और हीरे में जड़े आईफोन डिजाइन करती है। इस कंपनी ने अब एक लग्जरी iPhone डिजाइन किया है, जो 18 कैरट गोल्ड और 100 से ज्यादा हीरों से जड़ा है। जाहिर सी बात है, इस आईफोन की कीमत सामान्य मॉडल से कई गुना ज्यादा करीब 15 लाख रुपये है।
 
गोल्डेन कॉन्सेप्ट आईफोन और पॉप्युपलर गैजेट्स के कस्टम वेरियंट बनाती है और उसका लेटेस्ट डिजाइन iPhone शुगर स्कल एडिशन सबसे महंगे डिवाइसेज में से एक है। आईफोन लवर्स अपने पसंदीदा डिवाइस के लिए बड़ी रकम चुकाने को तैयार हों तो खासतौर पर डिजाइन किए गए इस फोन को खरीद सकते हैं। इसपर बेहतरीन कारीगरों ने अपने हाथ से सोने की खोपड़ी का डिजाइन उकेरा है। यह खोपड़ी का डिजाइन 110 ग्राम 18 कैरट सोने से बनाया गया है और इसपर हीरे जड़े हैं। यूट्यूबर 'अनबॉक्स थेरेपी' ने इस डिवाइस की अनबॉक्सिंग की और इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन लग्जरी आईफोन कहा है।
 
प्रीमियम एलिगेटर लेदर वाला बैक पैनल:- फोन के रियर पैनल पर कुल 137 हीरे जड़े हुए हैं, जो इसके महंगे होने की वजह भी हैं। इतना ही नहीं, डिवाइस का बैक पैनल की खास मगरमच्छ के लेदर से कोटिंग की गई है, जो शायद शाकाहारी लोगों को न जंचे। गोल्डेन कॉन्सेप्ट ने अपने इस डिवाइस को 'कला का एक बेहतरीन नमूना' बताते हुए इसे अमीर खरीददारों की नजर में लाने की कोशिश की है। ऐसा नहीं है कि कस्टमाइज्ड आईफोन खरीदने के लिए आपको इतनी बड़ी रकम ही चुकानी होगी। आप कस्टम फ्रेंडलाइनर के स्टरलिंग सिल्वर और स्वारवोक्सी वर्जन को करीब 6 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »