24 Apr 2024, 23:01:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Xiaomi ने लॉन्‍च किया ये शानदार मोबाइल - दिए खास फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2019 1:00PM | Updated Date: Jul 19 2019 1:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। शाओमी ने अपने खास और पहले स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन एमआई ए3 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन एमआई ए1 और ए2 का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी ने इस फोन में कई खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको खास बनाते हैं। शाओमी ने एमआई ए3 स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेअप दिया है। 
 
कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को केवल स्पेन में पेश किया है। वहीं, कंपनी ने इसके 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 249 यूरो यानी करीब 19,200 रुपए हो सकती है। साथ ही 128 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 279 यूरो यानी करीब 21,500 रुपए रखी है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी को जानकारी नहीं मिली है।
 
1. शाओमी ने इस फोन में 6.08 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जो कि गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है।
2. कंपनी ने इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है और साथ ही 4 जीबी रैम दी है।
3. शाओमी एमआई ए3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी ने इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
4. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4 वोल्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »