24 Apr 2024, 21:46:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मोटोरोला का शानदार स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च, जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 2:04PM | Updated Date: Jun 27 2019 2:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मोटोरोला ने पिछले हफ्ते हिंदुस्तान में अपने नए फोन Motorola One Vision को लॉन्च किया। वहीं आज यानी 27 जून को इस फोन की पहली सेल है। मोटोरोला वन विजन को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। मोटोरोला वन विजन की खासियतों की बात करें तो इसमें पंचहोल डिस्प्ले कैमरा व 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
 
Motorola One Vision की स्पेसिफिकेशन फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पंचहोल डिस्प्ले है। दूसरे शब्दों में कहें तो डिस्प्ले में एक छेद है जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला वन विजन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2520 पिक्सल है। मोटोरोला के इस फोन में सैमसंग का 2.2GHz वाला एक्सिनोस 9609 प्रोसेसर है जो कि ऑक्टाकोर है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में आपको एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एंड्रॉयड वन दिया गया है।
 
मोटोरोला वन विजन का कैमरा  कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है व इसका अपर्चर f/1.7 है, वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला है। कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश रोशनी व 8x डिजिटल जूम मिलेगा। मोटोरोला वन विजन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
 
Motorola One Vision की कनेक्टिविटी इस फोन में 3500mAh की बैटरी है जो टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में फोन की बैटरी 7 घंटे तक का बैकअप देगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, एनएफसी व जीपीएस मिलेगा। फोन का वजन 181 ग्राम है.  वहीं फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसके अतिरिक्त फोन में हाईब्रिड डुअल सिम स्लॉट मिलेगा।
 
Motorola One Vision की मूल्य व लॉन्चिंग ऑफर्स  फोन की मूल्य 19,999 रुपये है। इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 3,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त 250 जीबी तक अलावा डाटा भी मिलेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »