24 Apr 2024, 09:14:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ट्रिपल कैमरों के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo का ये स्‍मार्टफोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2019 5:36PM | Updated Date: Jun 20 2019 5:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। स्मार्टफोन निर्माता कंम्पनी विवो ने भारत में अपना Y12 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 12,499 रुपये है। इस कीमत पर विवो Y12 ट्रिपल कैमरों की विशेषता वाले भारत के सबसे सस्ते डिवाइसों में शामिल हो गया है।
 
भारत में Vivo Y12 की कीमत 
भारत में Vivo Y12 की कीमत 12,499 रुपये है। ग्राहक कइसे बरगंडी रेड, और एक्वा ब्लू रंग में खरीद सकते हैं।
 
Vivo Y12 के फीचर्स
Vivo Y12 का मुख्य आकर्षण पीछे की तरफ लगाए गए ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। इनमें प्रोफेशनल, टाइम-लैप्स, स्लो, लाइव फोटो, एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड और पैनोरमा जैसे फीचर शामिल है।
 
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है। जिसमें पोर्ट्रेट बोकेह, एआई फेस ब्यूटी और कैमरा फ़िल्टर जैसे मोड है। पावर देने के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। अन्य विशेषताओं में इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.35 इंच का एचडी + (1544 × 720 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले शामिल है।
 
वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी 22 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। जिसे 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। साथ ही 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB 2.0, OTG और FM रेडियो शामिल हैं। यह एंड्रॉइड 9 पाई-आधारित फ़नटच ओएस 9 चलाता है। इस फोन की उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कंम्पनी से विभिन्न-विभिन्न ई कॉमर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा सकती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »