23 Apr 2024, 18:57:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BSNL का धमाकेदार ऑफर - लॉन्‍च की 4G लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2019 3:13PM | Updated Date: Jun 7 2019 3:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जियो के मार्केट में आने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों में डेटा वॉर छिड़ा हुआ है। आए दिन अलग अलग कंपनियां अलग अलग प्लान्स लेकर के आती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनकी तरफ आकर्षित हों। अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी इसी कड़ी में शामिल हो गया है और प्राइस वॉर में बने रहने के लिए नए प्लान्स और सर्विसेज पेश कर रहा है।
 
बता दें कि इस कंपनी ने BSNL 4G Plus सर्विस लॉन्च की है। दरअसल इस सर्विस के जरिए देशभर में मौजूद BSNL Wi-Fi हॉटस्पॉट की मदद से BSNL सब्सक्राइबर्स अपने फोन पर इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। मालूम हो कि इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल के 4G नेटवर्क की भी जरूरत नहीं होगी।
 
दरअसल यूजर्स वाई-फाई को अपने नेटवर्क के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस सर्विस से संबंधित डिटेल्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। दरअसल BSNL 4G Plus सर्विस को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका पहला तरीका Extensible Authentication Protocol यानी कि EAP और दूसरा तरीका है Non-EAP।
 
मालूम हो कि इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में वाई-फाई को ऑन करना होगा। इसके बाद BSNL 4G Plus SSID को सेलेक्ट कर सिम ऑथेटिकेशन के लिए EAP को सेलेक्ट करें। फिर BSNL सिम स्लॉट पर टैप कर दें। बता दें कि जब सिम ऑथेंटिकेट हो जाए तो नेटवर्क को ज्वाइन करने वाले विकल्प पर टैप करें।
 
आपको बता दें कि इस तरह की डिवाइस पर सबसे पहले वाई-फाई ऑन करें। इसके बाद BSNL 4G Plus SSID को सेलेक्ट कर मोबाइल नंबर एंटर करें। मालूम हो कि यह नंबर वो होना चाहिए जिसपर आप लॉगइन पिन रिसीव करना चाहते हैं। अब जो पिन आपको मिला है उसे स्क्रीन पर एंटर कर दें। इसके बाद अब लॉगइन करें।
 
बता दें कि इसके लिए कंपनी ने एक ऐप भी पेश की है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मालूम हो कि ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद BSNL नंबर एंटर कर साइन-इन करें। एक खास बात यह है कि इस सर्विस को एक्टिवेट करन के लिए BSNL सिम को फोन के प्राइमरी स्लॉट में रखना होगा। बता दें कि इसके बाद BSNL यूजर ऑफलोड पर क्लिक कर BSNL 4G Plus पर लॉगइन कर पाएंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »