29 Mar 2024, 07:17:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

KISS करते ही खुद-ब-खुद सेल्फी ले लेगा ये स्मार्टफोन - जानें फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2019 12:35PM | Updated Date: May 1 2019 12:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन अपने जबरदस्त कैमरे के लिए जाना जाता है। अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट Pixel 3 स्मार्टफोन के कैमरे को और भी धांसू बनाने के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है। इस अपडेट का नाम ‘Photobooth Mode’ है।
 
इसके लिए सबसे पहले आपको पिक्सल 3 के कैमरे को फोटोबूथ मोड में लाना होगा, जिससे गूगल पिक्सल का कैमरा आपके एक्सप्रेशन को देखते हुए खुद-ब-खुद पहचान लेगा कि अब आप फोटो के लिए रेडी हैं और उसी समय आपकी तस्वीर क्लिक हो जाएगी। इतना ही नहीं, गूगल ने अपने फोटोबूथ मोड में Kiss डिटेक्शन फीचर भी ऐड किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि जैसे ही आप अपने खास को Kiss करेंगे, कैमरा खुद-ब-खुद फोटो ले लेगा।
 
दरअसल, यह नया मोड सेल्फी के दौरान Kiss करते हुए आपको पहचान लेगा। AI किसिंग डिटेक्टसन अबेलिटी के साथ आने वाले इस मोड में कैमरा ऐप सब्जेक्ट को किस करते हुए डिटेक्ट कर लेगा और जैसे ही मोमेंट पर्फेक्ट होगा, तस्वीर अपने आप खिंच जाएगी। कपल्स के लिए यह मोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि उनकी किस करती हुई तस्वीरें बिना उनके क्लिक किए ही आसानी से खींची जा सकेंगी।
 
इस मोड को किसिंग के दौरान फोकस करने के लिए खास तौर पर ट्यून किया गया है, यानी अब गूगल पिक्सल 3 यूजर्स को किस करने के दौरान कैमरे की ओर देखने की जरूरत नहीं होगी। Pixel 3 स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ गूगल कैमरा 6.2 अपडेट, 5 तरह के फेशियल एक्सप्रेशन के साथ आता है। इसमें tongues out, Smile, Puffy Cheeks, Duck Face/Pouting और surprised Look शामिल हैं। इन नए फीचर के लिए गूगल ने AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया है ताकि वे लोगों को कैमरे के फ्रेम में किस करते हुए पहचान सके।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »