29 Mar 2024, 13:52:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Galaxy A20, जानें ये फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2019 11:41AM | Updated Date: Apr 6 2019 11:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सैमसंग मोबाइल लवर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने नया स्मार्टफोन Galaxy A20 लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें सैमसंग को Galaxy A सीरीज में अपना यह चौथा स्मार्टफोन पेश किया है। यह फोन आपको 8 अप्रैल से उपलब्ध होगा। आप इसे सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल और देश भर के रीटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।
 
सैमसंग इससे पहले Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Galaxy A20 को पिछले महीने रूस में पेश किया गया था और भारत उन फर्स्ट मार्केट में है, जहां यह फोन आया है। भारत ने कंपनी ने गैलेक्सी A20 की कीमत 12,490 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन केवल 3GB रैम +32GB स्टोरेज के ऑप्शन में आया है। इस फोन में आपको तीन रंग मिलेंगे, ब्लैक, ब्लू और रेड कलर। 
गैलेक्सी A20 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
 
इस फोन में इंफीनिटी-V डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में Exynos 7884 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है और बैटरी 4,000 mAh की दी गई है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »