20 Apr 2024, 08:04:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

विवो 15 प्रो स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्‍या है फीचर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2019 3:49PM | Updated Date: Feb 20 2019 3:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टफोन 2019 का पहला मिड रेंज स्मार्टफोन है। पिछले कुछ हफ्तों से कंपनी इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर को टीज कर रही थी। ये फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन के जरिए कंनी चीन में अपने प्रतिद्वंदी शाओमी, ऑनर आदि को टार्गेट करेगी। इस फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इससे पहले पिछले साल वीवो नेक्स में देखने को मिला था। 
 
स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे मौजूद हैं और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साल 2018 के अंत में जारी किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन रुबी रेट और टोपाज ब्लू कलर में लॉन्च किया है। इस फोन को आप अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। 
 
ये स्मार्टफोन 6 मार्च से उपलब्ध होगा और जल्द ही ये फोन विभिन्न ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 28,990 रुपए है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 9 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पर काम करता है। 
 
स्मार्टफोन 6.39 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 19.9:5 रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 675 जीबी का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड पिक्सल सेंसर मिलता है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेपथ सेंसर मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »