29 Mar 2024, 02:53:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फुटबॉल महासंघ से अलग हुए भारत सहित ये छह देश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 31 2018 10:49AM | Updated Date: Oct 31 2018 10:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत समेत दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) से जुड़े छह देशों नेपाल, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दक्षिण पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसडब्ल्यूएएफएफ) से अलग होने का निर्णय लिया है। सैफ में शामिल देशों ने मंगलवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया।
 
ये देश एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के अध्यक्ष शेख सलमान अल खलीफा के समर्थन में मंगलवार को तुरंत प्रभाव से सऊदी अरब की अगुआई वाले नवगठित समूह से हट गए। सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ के पूर्व प्रमुख अदेल एजात को दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ का अध्यक्ष बनाया गया था और बाद में उन्होंने एएफसी के शीर्ष पद के लिए अल खलीफा के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बयान में कहा, बैठक में सर्वसम्मति से हटने का निर्णय लिया गया।  एसडब्ल्यूएएफएफ का गठन अगस्त में 14 सदस्य देशों के साथ किया गया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »