28 Mar 2024, 20:56:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

संजू से मनमुटाव करियर पर पड़ा था भारी : संजय गुप्ता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 1:16AM | Updated Date: Jun 21 2019 1:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्‍बई। बतौर निर्देशक संजय गुप्ता ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आखिरी बार उन्होंने काबिल बनाई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई। हाल ही में संजय गुप्ता ने बॉलीवुड में अपने 25 साल के करियर पर बात की है।  उन्होंने बताया कि उनका 25 साल का करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है लेकिन पीछे पलटकर देखने पर वह खुशी महसूस करते हैं कि तमाम मुश्किल हालात से वह उबर पाने में कामयाब रहे।'कांटे', 'मुसाफिर', 'जिंदा' और 'शूटआउट'सीरीज तथा 'काबिल' जैसी फिल्मों से मशहूर हुए गुप्ता को तब कामयाबी मिली जब वह मुश्किल भरे दिनों के कारण इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाले थे। उन्होंने तकरीबन 25 साल पहले 'आतिश : फील द फायर' से निर्देशकीय पारी की शुरूआत की थी। इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, आदित्य पंचोली जैसे कलाकार थे।

उन्होंने बताया, ''आतिश आसान फिल्म थी। मैंने अधिकतर दोस्तों के साथ काम किया था। संजू का शुक्रगुजार हूं, क्योंकि बिना स्टार के बड़ी फिल्में नहीं बनती, और वह तो शुरूआत थी। लेकिन किसी वजह से 'कांटे' फिल्म के बाद संजय दत्त के साथ उनके रिश्तों में दूरी आ गयी और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा। संजय गुप्ता ने ये माना कि संजय दत्त ने कभी किसी को उनके साथ काम करने से मना नहीं किया लेकिन उनके आस पास के लोगों ने दूसरे लोगों से कहा कि गुप्ता के साथ काम नहीं करेंगे। वो बहुत मुश्किल वक्त था। मैंने हार मान ली थी। मैं खंडाला में एक होटल पर काम कर रहा था और सप्ताह में चार दिन वहां जाने लगा। इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने के कारण मैंने इसे ही भविष्य मान लिया।हालांकि बाद में दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई थीं। साल 2015 में संजय गुप्ता के सेट पर संजय दत्त खासतौर पर मिलने के लिए आए थे और संजय गुप्ता ने खुशी में ट्वीट करते हुए कहा था कि संजू उनके सेट पर 8 सालों बाद कदम रख रहे हैं और उन्हें इस बात की खुशी है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »