25 Apr 2024, 20:46:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

लॉन्च हुआ सौर ऊर्जा वाटर पंप ‘नदी’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2019 7:13PM | Updated Date: May 20 2019 7:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी स्टेनली ब्लैक एंड डेकर ने भारत में सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से नये ब्रांड स्टेनली अर्थ की शुरुआत करते हुये इसके तहत किसानों के लिए सौर ऊर्जा चालित वाटर पंप लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहाँ जारी बयान में कहा कि स्टेनली अर्थ ब्रांड के तहत कम्पनी का लक्ष्य ऐसे समाधानों का निर्माण करना है जो सतत विकास चुनौतियों जैसे जल, ऊर्जा तथा जलवायु सहित अधूरी सामाजिक आवश्यकताओं का समाधान कर सके। भारत में सौर कृषि क्रांति के साथ आगे बढ़ते हुए स्टेनली अर्थ का पहला उत्पाद ‘नदी’ ईको-फ्रेंडली,  सौर-ऊर्जा चालित डीसी वाटर पम्प है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम लॉरी ने स्टेनली अर्थ की शुरुआत करते हुये कहा कि महत्वपूर्ण सामाजिक चुनौतियों का समाधान के उद्देश्य से नये समाधान उपलब्ध कराने लिए संसाधनों और विशेषज्ञता का उपयोग करने के वास्ते स्टेनली अर्थ की शुरुआत की गयी है जो कंपनी की सीएसआर रणनीति का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि इस ब्रांड के पहले उत्पाद के तौर पर नदी को उतारा गया है जो भारत में फिलहाल उपयोग किये जा रहे 2.5 करोड़ डीजल और बिजली चालित पंप का विकल्प है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सौर ऊर्जा चालित पंप ही नहीं बल्कि एक स्मार्ट पंप भी है जिसमें एक इंटेलीजेंट कंट्रोलर लगा है जो सूक्ष्म-सिंचाई को व्यावहारिक बनाता है। इसमें सेंसर सहित एक आईओटी-आधारित प्लेटफॉर्म है जो क्लाउड और मोबाइल नेटवर्क्स से जुड़ा है तथा पर्यावरणीय मीट्रिक्स के साथ पम्प की स्थिति पर रीयल-टाइम डाटा उपलब्ध कराता है। यह किसानों को पम्प के प्रदर्शन पर निगरानी रखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व स्व सतत सिंचाई समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक मिशन की शुरुआत की गयी थी और ‘नदी’ उसी का हिस्सा है।  

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »