19 Apr 2024, 05:43:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

31632 रनों के साथ क्रिकेट से अलविदा हुए गौतम गंभीर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 10 2018 11:43AM | Updated Date: Dec 10 2018 11:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत को दो विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविवार को अपना आखिरी मैच खेलकर क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया। 37 वर्षीय गंभीर ने अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में आंध्र के खिलाफ अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दिल्ली की टीम खराब रोशनी के कारण ड्रॉ समाप्त हुए इस मैच में गंभीर को विजयी विदाई तो नहीं दे सकी, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी आखिरी पारी में 112 रन बनाकर यादगार विदाई ली।
 
राजधानी के चांद खन्ना क्रिकेट क्लब से अपने कॅरियर की शुरुआती क्रिकेट खेलने वाले गंभीर ने तीनों फॉर्मेट में 748 मैचों में कुल 31632 रन बनाए, जिनमें 64 शतक और 181 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 198 प्रथम श्रेणी मैचों में 15153 रन, 299 लिस्ट ए मैचों में 10077 रन और 251 ट्वेंटी-20 मैचों में 6402 रन बनाए। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 43 और लिस्ट ए मैचों में 21 शतक बनाए। उनके बल्ले से ट्वेंटी-20 में कोई शतक नहीं निकला। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 68, लिस्ट ए में 60 और ट्वेंटी-20 में 53 अर्धशतक बनाए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 ट्वेंटी-20 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 4154, 5238 और 932 रन बनाए। उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 206, वनडे में नाबाद 150 और ट्वेंटी-20 में 75 रन रहा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »