28 Mar 2024, 20:21:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रणजी ट्रॉफी : इंदौर के आवेश खान की घातक गेंदबाजी - झटके 7 विकेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 7 2018 11:27AM | Updated Date: Dec 7 2018 11:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश ने आवेश खान की कातिलाना गेंदबाजी के बाद अजय रोहेरा और रजत पाटीदार के नाबाद अर्धशतकों से एलीट ग्रुप बी मुकाबले के पहले दिन हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी की बढ़त हासिल की। मप्र ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जो आवेश की गेंदबाजी के आगे महज 124 रन पर सिमट गई। 
 
होलकर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए मुकाबले के पहले दिन आवेश ने 12.3 ओवर में छह मेडन सहित 24 रन देकर सात विकेट हासिल किए। अगर हिमालय अग्रवाल ने 69 रन (76 गेंद, आठ चौके और दो छक्के) की अर्धशतकीय पारी नहीं खेली होती तो यह स्कोर और कम हो सकता था। कप्तान पी रेड्डी ने 21 रन का योगदान दिया। 
 
टीम के तीन खिलाड़ी ही दोहरे अंक का स्कोर बना सके। स्टंप तक मप्र ने अजय की 81 रन और रजत की 51 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से एक विकेट पर 168 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 44 रन की बढ़त बना ली थी। आवेश खान का कोई भी शिकार दोहरी रन संख्या तक नहीं पहुंच पाया और आवेश के रणजी कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 7 विकेट की बदौलत मध्यप्रदेश ने हैदराबाद को सिर्फ 124 रनों पर समेट दिया।
 
टॉस जीत ली गेंदबाजी 
मप्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। होलकर के विकेट ने परंपरागत अंदाज में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद दी और आवेश को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिला। मप्र की पहली पारी में आर्यमान बिड़ला और अजय ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की भागीदारी की। आर्यमान को तनय थयागराजन ने बोल्ड करते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। फिर अजय और रजत ने 100 रनों की भागीदारी कर मप्र को बढ़त दिलाई।
 
हैदराबाद ने 37 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट
हैदराबाद ने एक समय 37 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि टीम 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। ऐसे में हिमालय अग्रवाल (69*) ने एक छोर थामते हुए टीम को मुश्किल हालात से उबारा। हालांकि हैदराबाद के बल्लेबाजों को तीन जीवनदान भी मिले। गौरव यादव ने हिमालय को कैच आउट कराया, जबकि मो. मुदस्सर को बोल्ड किया। मगर दोनों ही बार गेंद नोबॉल निकलीं। ऐसा ही कुछ कुलदीप सेन के साथ हुआ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »