19 Apr 2024, 00:52:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दिवाली से पहले रोहित का धमाका - ठोका शतक, विंडीज को पहले टी-20 में 71 रनों से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 7 2018 11:04AM | Updated Date: Nov 7 2018 11:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। कप्तान रोहित शर्मा (111 नाबाद) के आतिशी शतक के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मंगलवार को विंडीज को 71 रनों से पीटकर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। नवाब नगरी लखनऊ के नए नवेले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में छोटी दिवाली पर भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस हार कर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 195 रन बनाए, जिसके जवाब में विंडीज ने नौ विकेट पर 124 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। इस जीत के साथ भारत ने 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। इससे पहले भारत ने मेहमान टीम को कोलकाता में पांच विकेट से हराया था। आतिशी प्रदर्शन के लिए कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। 
 
इकाना की अंजान मगर कठिन पिच पर कप्तान रोहित शर्मा की पारी लाजवाब और लंबे समय तक याद करने वाली थी जिसके दम पर भारत ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा किया। बाद में नवोदित खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह के अलावा लोकल हीरो कुलदीप यादव और भुवेनश्वर कुमार ने कहर बरपाती गेंदों से बराबर बराबर दो दो विकेट झटक कर मेहमान टीम को घुटनों पर बैठा कर जीत की इबारत लिख दी। अनियमित उछाल वाली पिच और बड़े मैदान जैसी कठिन परिस्थितियों में शुरुआती तीन ओवर संयम से खेलने के बाद रोहित और उनके जोडीदार शिखर धवन के बल्लों ने आग उगलना शुरू किया और मैदान के चारों ओर रनों की आतिशबाजी कर भरपूर मनोरंजन किया। 
 
विकेटों के पतझड़ से उबर नहीं सकी विंडीज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत फीकी रही। मध्यम तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप (6) की गिल्लियां बिखेर दीं। दूसरे छोर पर शिमरोन हैटमायर (15) भी खलील का दूसरा शिकार बने। चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गेंद थामते ही खतरनाक डैरेन ब्रावो (23) को चलता कर मैच का रुख ही मोड़ दिया। बाद में निकोलस पूरन (4) कुलदीप के दूसरे शिकार बने। इस बीच अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लेकर दर्शक दीर्घा को जश्न मनाने का मौका दिया। नियमित अंतराल में विकेट के पतझड़ को थामने की कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने असफल कोशिश की, मगर अंतत: उनकी टीम को हार का कड़वा घूंट पीना ही पड़ा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »