17 Apr 2024, 04:31:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-विंडीज के बीच टी-20 कल - चौथी दफा मेजबानी करेगी नवाब नगरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 5 2018 10:53AM | Updated Date: Nov 5 2018 10:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। इकाना में भले ही यह पहला मैच हो, मगर इससे पहले लखनऊ तीन बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर चुका है। आखिरी बार यहां वर्ष 1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को पारी और 119 रन से जीत हासिल हुई थी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने सातवां शतक लगाया था, जबकि उनके जोड़ीदार नवजोत सिंह सिद्धू ने भी तूफानी शतक जड़ा था। 
 
इससे पहले 1989 में आयोजित विश्वकप में दो तटस्थ टीमों पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था। इमरान खान की अगुवाई वाली पाक टीम ने इस मैच में श्रीलंका को छह रनों से शिकस्त दी थी। लखनऊ की सरजमी पर पहला क्रिकेट टेस्ट मैच 1952 में खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच नदवा ग्राउंड पर खेले गये इस मैच में पाकिस्तान को पारी और 43 रन से जीत हासिल हुई थी। 
 
5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर
उप्र की राजधानी लखनऊ में मैच के दौरान मैदान के भीतर और बाहर 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए मौजूद होंगे। मैच के दौरान छह पुलिस अधीक्षकों, 22 अपर पुलिस अधीक्षक, 45 क्षेत्राधिकारी, 100 निरीक्षक, 15 यातायात निरीक्षक, 530 उप निरीक्षक, 131 उपनिरीक्षक यातायात, 2085 सिपाही, 572 यातायात सिपाही, 269 महिला कांस्टेबल के अलावा दो एटीएस कमांडो टीम, एक एसटीएफ सर्विलांस टीम और आठ कंपनी पीएसी एवं दो कंपनी आरएएफ और सीपीएमएफ तैनात किए जाएंगे।  
 
सोमवार दोपहर पहुंचेगी दोनों टीमें, फिर अभ्यास
दूसरे टी- 20 के लिए भारत और विंडीज की टीमें सोमवार दोपहर यहां पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सूत्रों ने रविवार को बताया कि टीमें विशेष विमान से दोपहर 12.10 बजे चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पहुंचेगी। वहां से अलग-अलग बसों से अपने- अपने होटलों के लिए रवाना होंगी। दोनों टीमें सोमवार शाम को कुछ समय के लिए अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »