29 Mar 2024, 16:57:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जब माथे पर बिंदी लगाकर घूंघट में नजर आए क्रिकेटर गौतम गंभीर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 14 2018 4:16PM | Updated Date: Sep 14 2018 4:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर भले ही टीम का हिस्सा न हो, लेकिन वह हर वक्त सुर्खियों में बने रहते हैं, जिसकी बड़ी वजह, उनकी ओर से समाज और इंसानियत के लिए उठाए गए कदम है। देश और समाज को लेकर अपने विचारों के चलते खबरों में रहने वाले गौतम एक बार फिर से चर्चा में हैं। 
 
हाल ही में सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह एक महिला के तौर तैयार नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में गौतम ने माथे पर बिंदी लगाई हैं और सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। पहले तो गौतम का ये रुप देखकर सब दंग रह गए, लेकिन जब लोगों को उनके इस रुप के पीछे की सच्चाई का पता चला तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।
 
दरअसल, गौतम गंभीर ने यह रुप 'हिजड़ा हब्बा' के सांतवे एडिशन के उद्घाटन के वक्त अपनाया जिसका आयोजन शेमारी सोसायटी ने किया था।  जब गौतम इस कार्यक्रम में पहुंचे तो किन्नरों ने उन्हें अपनी वेशभूषा में तैयार करने में उनकी मदद की, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 
 
गौतम का मानना है कि ट्रांसजेंडर को भेदभाव का सामना करना पड़ता है और अक्सर वे हिंसा का भी शिकार होते हैं।उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपने से अलग या कुछ भी समझने से पहले हमें सिर्फ इतना याद रखना चाहिए कि ये सबसे पहले इंसान हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब  गौतम ने समाज में बदलाव लाने या इंसानियत के नाते कोई कदम उठाया हो। इससे पहले भी उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर ट्रांसजेंडर के साथ राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया था, जिसके लिए उनकी खूब सराहना भी हुई थी।
 
गौतम की इस पहल को लेकर ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर सराहा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए लिखा कि एक ही दिल को बार-बार जीतना कोई गौतम से सीखे, चाहे ऑन फिल्ड हो या फिल्ड के बाहर वह कभी लोगों को इम्प्रेस करने से नहीं चूंकते। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »