19 Apr 2024, 13:01:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोहित शर्मा इस गेंदबाज के सामने हमेशा रहे फ्लॉप...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 3 2019 1:28PM | Updated Date: Nov 3 2019 1:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खत्म  हो गई है। इस सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। यह सीरीज 1-1 से बराबर होकर खत्मक हुई। मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के ब्यूरॉन हेंड्रिक्स को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपनी मेहनत को दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए टीम में ब्यू रॉन हेंड्रिक्स को मौका दिया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर रोहित शर्मा और क्रुनाल पांड्या को आउट कर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
 
वहीं इस बीच टीम इंडिया के विस्फोरटक बल्‍लेबाज रोहित शर्मा से जुड़ी एक खास बात बताने जा रहे हैं। रोहित शर्मा जिस गेंदबाज़ को अपना विकेट दिया उसके सामने हिटमैन फेल ही रहते हैं। गौर किया जाए तो रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के ब्यूरॉन हेंड्रिक्स के खिलाफ फ्लॉप हैं। सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले दुनिया के मात्र बल्लेबाज हैं।
 
रोहित ने आज तक ब्यूरॉन हेंड्रिक्स के खिलाफ एक भी रन नहीं बनाया है। इन दोनों खिलाड़ियों का तीन मैचों में आमना सामना हुआ और रोहित शर्मा हमेशा शून्य पर आउट हुए हैं ब्यूरॉन हेंड्रिक्स ने रोहित शर्मा को टी 20 में कुल 4 गेंद फेंकी हैं और उन्होंने तीन बार टीम इंडिया के उपकप्तान को आउट किया है। वैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान दोनों ही मुकाबलों में रोहित के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली। रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया को भी नुकसान हुआ है । 
 
बता दें कि विश्व कप के बाद रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर गौर करें तो वो 7 में से 6 पारियों में फ्लॉप रहे हैं । उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है तो उन्होंने विंडीज के खिलाफ लॉडरहिल टी 20 मैच में लगाया था अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है ऐसे में रोहित शर्मा को जल्द से जल्द रंग में लौटना होगा क्योंकि वो इस सीरीज में बतौर ओपनर उतरने वाले हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »