29 Mar 2024, 16:02:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सैमसन ने लिस्ट ए में ठोका रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2019 12:57AM | Updated Date: Oct 13 2019 12:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलुर। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (नाबाद 212) ने लिस्ट ए क्रिकेट में शनिवार को रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक ठोक दिया। सैमसन की मात्र 129 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों से सजी नाबाद 212 रन की तूफानी पारी और कप्तान सचिन बेबी के 135 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से बने 127 रन की बदौलत केरल ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाया। 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने गोवा के खिलाफ महज 125 गेंदों में तूफानी दोहरा शतक ठोका डाला। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में इतना तेज दोहरा शतक नहीं ठोका है। भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में यह 8वां दोहरा शतक और घरेलू क्रिकेट में यह तीसरा दोहरा शतक है। लिस्ट ए क्रिकेट में यह 11वां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज सैमसन ने 129 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्के लगाकर 212 रन की पारी खेली। सैमसन का लिस्ट ए करियर यह पहला शतक था जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया। यह किसी विकेटकीपर का लिस्ट ए में सर्वाधिक स्कोर, विजय हजारे  ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर, लिस्ट ए में किसी भारतीय का सबसे तेज दोहरा शतक, लिस्ट ए में किसी बल्लेबाज का पहला सबसे बड़ा शतक है और सैमसन ने साथ ही लिस्ट में तीन नंबर पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय होने का कारनामा कर दिखाया है।

लिस्ट ए में जिन भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा है उनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा ( 3 बार), शिखर धवन और करनवीर कौशल शामिल हैं। सचिन, सहवाग और रोहित  ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में यह कारनामा किया  है जबकि शिखर, कौशल और सैमसन ने घरेलू वनडे क्रिकेट में यह कारनामा किया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »