29 Mar 2024, 19:26:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोहित शर्मा की बल्लबाजी के मुरीद हुए शोएब अख्तर, कहीं ये बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2019 5:19AM | Updated Date: Oct 8 2019 5:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया के दिग्‍गज और ओपनर बल्‍लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट जगत में खूब छाए हुए हुए हैं। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में दो शतक जड़कर कई आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक के बाद टेस्ट करियर आगे ही बढ़ेगा, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग के बादशाह बन सकते हैं। अख्तर को मलाल है कि किसी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उनसे सलाह नहीं मांगी जबकि शमी जैसे भारतीय तेज गेंदबाजी को लेकर उनके संपर्क में हैं। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित शर्मा एक के बाद एक शतक बना रहा है और मैं कहता रहा हूं कि रोहित को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए। यहां से वह महान टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में रोहित काफी प्रगति करेंगे।
 
अख्तर ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शमी को उन्होंने रिवर्स स्विंग को खतरनाक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, 'भारत की विश्व कप (50 ओवर के) में निराशा के बाद एक दिन शमी ने मुझे फोन किया और कहा कि वह दुखी है कि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। मैंने उसे कहा कि मायूस मत हो और फिटनेस बरकरार रखो। घरेलू सीरीज आ रही है और मैं कह रहा हूं कि तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे।अख्तर ने कहा, 'मैंने शमी को कहा कि मैं चाहता हूं कि वह तूफानी गेंदबाज बने जो बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दे। उसके पास स्विंग और सीम है, इसके अलावा उसके पास रिवर्स स्विंग की कला भी है जो उपमहाद्वीप में बेहद कम गेंदबाजों के पास है। मैंने उसे कहा कि वह रिवर्स स्विंग का बादशाह बन सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »