26 Apr 2024, 00:50:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट का ऐलान - ऋषभ पंत नहीं ये खिलाड़ी करेगा टेस्ट में विकेटकीपिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 1 2019 2:16PM | Updated Date: Oct 1 2019 2:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानि की बुधवार से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। इस मैच से पहले ही टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने एक बड़ा ऐलान किया है। विराट कोहली ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन विकेटकीपिंग करेगा। विराट कोहली ने इस बात की पुष्टि की है कि ऋषभ पंत सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।
 
बता दें कि पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाना है जहां ऋिद्धिमान साहा बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ऋिद्धिमान साहा तीनों टेस्ट मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्लव्स के साथ उतरेंगे। ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का एक मतलब ये भी है कि भारत की स्पिन की मददगार रहने वाली पिचों पर ऋिद्धिमान साहा अपने अनुभव के साथ बढ़िया विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
 
 गौर किया जाए तो साहा ने भारतीय टीम के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था लेकिन धोनी की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके। ऋिद्धिमान साहा ने धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को ज्वाइन किया और अब तक 32 मुकाबलों की 46 पारियों मं उन्होंने करीब 30.63 के औसत से 1164 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। 
 
दूसरी पंत की बात की जाए तो 11 टेस्ट मुकाबलों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऋषभ पंत पर साहा का अनुभव हावी बैठता है । बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम है और इसलिए वह शायद किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहेगी। माना जा रहा यही है जिसके चलते ऋषभ पंत को अब दरकिनार किया जाने लगा है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »