29 Mar 2024, 02:20:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहले मैच में बन सकते हैं ये 9 बड़े रिकॉर्ड - विराट-धवन करेंगे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 14 2019 11:49AM | Updated Date: Sep 14 2019 11:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ि‍यों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। बता दें कि सीरीज का पहला मैच में 15 सितंबर को हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीम पूरी तरह तैयार है। वहीं इस मैच से जुड़ी एक खास खबर आज हम आपकों बता रहे हैं..इस मैच में इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। 
 
1. भारत इस मैच को अपने नाम करता है तो घरेलू मैदान पर यह उसका दक्षिण अफ्रीका पर पहली टी-20 जीत होगी। इससे पहले खेले 3 मैचों में भारत को 2 हार मिली जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द रहा।
 
2. इस मैच में क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे। यह कप्तान के रुप में उनका पहला टी-20 मुकाबला होगा। वह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी होंगे।
 
3. भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 147 चौके हैं। 3 चौके लगाते ही उनके 150 चौके हो जाएगे और वह ऐसा करने वाले दुनिया के 18वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज होंगे। 
 
4. केएल राहुल के नाम टी-20 में 899 रन है। वह 101 रनों की पारी खेलने में सफल होते हैं तो अपने 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे।
 
5. एनरिच नोरटजे, विजोन फॉर्टुन और जार्ज लिंडे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है। ये इस मैच डेब्यू कर सकते हैं।
 
6. क्विंटन डी कॉक के नाम टी-20 में 887 रन बनाए हैं। वह इस मैच में 113 रनों की पारी खेलने से सफल होते हैं तो टी-20 आई में 1000 रन पूरे कर लेंगे। 
 
7. विराट कोहली (194) सिर्फ छह छक्के लगाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी होंगे।
 
8. शिखर धवन के नाम टी-20 में 6956 रन हैं। धर्मशाला में मात्र 44 रन बनाने के साथ टी-20 प्रारूप में अपने 7 हजार रनों के आंकड़े को पूरा कर लेंगे।
 
9. डेविड मिलर ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में 49 कैच पकड़े है। धर्मशाला मैच में वह अपना 50 कैच पूरा कर सकते हैं।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »