18 Apr 2024, 15:29:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर कब्जा बरकरार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 9 2019 2:50AM | Updated Date: Sep 9 2019 2:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैनचेस्टर। तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को चौथे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को 185 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और एशेज पर अपना कब्जा कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रन का लक्ष्य रखा था और इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 18 रन से आगे खेलना शुरू किया। 

कल दो विकेट निकलने वाले कमिंस ने आज सुबह के सत्र में जैसन रॉय और बेन स्टोक्स के विकेट निकालकर इंग्लैंड पर ऐसा दबाव बनाया जिससे मेजबान टीम उबर नहीं पायी। लंच तक अपने चार विकेट 87 रन पर गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम लगातार संघर्ष करती रही और आखिर चायकाल के बाद उसने 197 रन पर घुटने तक दिए। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से 24 अंक मिले और उसके अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 56 अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड के इस हार के बाद 32 अंक हैं। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर कब्ज़ा बरकरार रखा। 

ऑस्ट्रेलिया ने 2017-18 में अपनी जमीन पर एशेज सीरीज 4-0 से जीती थी। इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी जब आगे बढ़ाई तो उसे मैच बचाने के लिए पूरा दिन निकालना था। इस बार तीसरे टेस्ट जैसा चमत्कार नहीं हो पाया। पिछले टेस्ट में बेन स्टोक्स नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से हैरतअंगेज जीत दिलाई थी लेकिन इस बार वह एक रन बनाकर कमिंस का शिकार बन गए और इसके साथ ही इंग्लैंड की मैच बचाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं। 

इंग्लैंड ने सुबह पहला घंटा सुरक्षित निकाल लिया लेकिन इसके बाद कमिंस ने आठ रन के अंतराल में रॉय और स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को परेशानी में डाल दिया। रॉय ने 67 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये। स्टोक्स एक रन ही बना सके। लंच के बाद जो डेनली और जानी बेयरस्टो आउट हुए। डेनली 123 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 53 और बेयरस्टो 61 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। डेनली को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने और बेयरस्टो को मिशेल स्टार्क ने आउट किया। चायकाल के समय इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 166 रन था। चायकाल के बाद जोश हेजलवुड ने जोस बटलर को और लियोन ने जोफ्रा आर्चर को आउट किया। बटलर ने 111 गेंदों में चार चौकों के सहारे 34 रन बनाये। आर्चर एक रन ही बना सके और इंग्लैंड ने अपना आठवां विकेट 173 के स्कोर पर गंवाया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »