29 Mar 2024, 18:10:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2019 1:38PM | Updated Date: Sep 6 2019 1:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चटगांव। अफगानिस्तान क्रिकेट के दिग्गज और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद नबी बांग्लादेश के खिलाफ यहां जारी टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। क्रिकबज ने अफगानिस्तान टीम के मैनेजर नाजिम जार अब्दुर्रहीमजाई के हवाले से बताया, "हां नबी इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नबी ने यह फैसला अपने वनडे और टी-20 करियर को लम्बा खींचने के लिए लिया है। मौजूदा टेस्ट मैच सहित 34 वर्षीय नबी ने अबतक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं।
 
अफगानिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है क्योंकि यह टूर्नामेंट केवल शीर्ष नौ पूर्ण सदस्य देशों के लिए है। इसके तहत दो वर्षो में 27 द्विपक्षीय सीरीज में कुल 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। यह टेस्ट मैच 27 नवंबर से देहरादून में खेला जाएगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिनर नबी सीमित ओवर के प्रारूप में विशेष रूप से टी-20 में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का एक प्रमुख हिस्सा होंगे। अगला टी-20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »