20 Apr 2024, 19:02:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 12:35PM | Updated Date: Aug 18 2019 12:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। क्रिकेट की इस दुनिया में कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड मौजूद है जो टूटना नामुमकिन है...क्रिकेट के एक ऐसे ही रिकॉर्ड की आज हम बात कर रहे हैं जिसको तोड़ना काफी मुश्किल है। यह रिकॉर्ड भारत के ओपनर और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 264 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अभी तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना तो मुश्किल है लेकिन पांच ऐसे बल्लेबाज के जो रोहित का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
 
लोकेश राहुल
लोकेश राहुल ने धीरे-धीरे करके भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। अभी लोकेश राहुल के करियर की शुरुआत हुई है और उन्होंने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में लोकेश राहुल रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
 
पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन जिस तरह उन्होंने अपनी पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन किया, उसको देखकर लगता है कि रोहित का रिकॉर्ड जल्दी ही टूट जाएगा।
 
श्रेयस अय्यर
पिछले दो वनडे मैचों में श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया। विराट कोहली के अलावा कई दिग्गज श्रेयस अय्यर के मुरीद हो चुके हैं। श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा के 264 के स्कोर को तोड़ने का माद्दा रखते हैं।
 
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय ए टीम में जगह बनाई। भारतीय ए टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनका लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 123 रनों का है।
 
मनीष पांडे
मनीष पांडे भारत की वनडे और T-20 टीम में जगह बना चुके हैं। लेकिन वे अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। वनडे क्रिकेट में मनीष पांडे का सर्वाधिक स्कोर 103 रनों का है। हालांकि हमें उम्मीद है कि मनीष पांडे रोहित शर्मा से ज्यादा 265+ रन बना सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »