29 Mar 2024, 16:44:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बाउंसर गेंद से घायल हुआ ये बल्‍लेबाज - मुंह से निकला खून, पट्टी बांधकर की बल्लेबाजी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 11 2019 5:31PM | Updated Date: Jul 11 2019 5:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वर्ल्‍ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेला जा रहा है। जहां ऑस्‍ट्रेलिा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह कदम ऑस्‍ट्रेलिया के लिए भारी पड़ गया। ऑस्‍ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही वहीं ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज एलेक्स कैरी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर बुरी तरह से चोटिल हो गए।
 
जोफ्रा की गेंद एलेक्स कैरी के हेलमेट पर जाकर लगी और वो जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद कैरी के मुंह के खून निकलने लगा। इस घटना के बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ी व दर्शक सकते में आ गए। घटना के बाद उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के खिलाड़ी उनकी मदद के लिए तुरंत उनके पास आ गए। 
 
कैरी के मुंह से खून निकलने के बाद टीम के फीजियो तुरंत मैदान पर आए और उनका उपचार किया। हैरानी की बात ये रही की इस घटना के बाद कैरी ने पट्टी बंधवाई और बल्लेबाजी करने लगे। यानी अपनी टीम के लिए उनका ये जज्बा सचमुच कमाल का रहा। जिस गेंद पर कैरी चोटिल हुए वो 86 मील यानी 138 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी। ये घटना पहली पारी के आठवें ओवर में घटी। इस ओवर की आखिरी गेंद जोफ्रा ने शॉर्ट डाली। कैरी शायद गेंद पर आखिरी वक्त तक नजर नहीं रख पाए और गेंद सीधे उनकी ठुड्डी के नीचे जाकर लगी। इससे कैरी का हेलमेट गिर पड़ा और उनकी ठुड्डी से खून आ गया। हालांकि कैरी ने अपने हेलमेट को पकड़ लिया क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करते तो वो विकेट पर गिर जाता और वो हिट विकेट आउट हो जाते।
 
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान फिंच शून्य पर, डेविड वार्नर 9 रन पर जबकि पीटर हैंड्सकौंब 4 रन बनाकर आउट हो गए। इनमें से फिंच को जोफ्रा आर्चर ने शून्य पर चलता किया। इस विश्व कप में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर पहले भी दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला को चोट लगी थी। इसके बाद अमला कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे और उनकी फॉर्म पर भी इसका असर पड़ा था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »