20 Apr 2024, 00:06:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

खतरे में सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड - रोहित और वॉर्नर पड़े पीछे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 7 2019 6:19PM | Updated Date: Jul 7 2019 6:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इस बार भारत के ओपनर रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तोड़ सकते हैं।  सचिन ने 2003 के विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका में 11 मैचों में 61.18 के औसत से 673 रन बनाए थे और उनका यह रिकॉर्ड मौजूदा विश्वकप में खतरे में पड़ गया है। एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नंबर आता है जिन्होंने 2007 के विश्वकप में वेस्टइंडीज में 11 मैचों में 73.22 के औसत से 659 रन बनाए थे।
 
इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्वकप में भारत के रोहित शर्मा आठ मैचों में 92.42 के औसत से 647 रन बना चुके हैं जबकि वॉर्नर ने नौ मैचों में 79.75 के औसत से 638 रन बनाए हैं। दिलचस्प है कि इन दोनों बल्लेबाजों अपनी टीमों के आखिरी लीग मैच में शतक जड़े। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 103 रन और वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बनाए।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और अब इन दोनों बल्लेबाजों के पास सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका रहेगा। रोहित ने इस टूर्नामेंट में पांच शतक बना दिए हैं और उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के एक टूर्नामेंट में चार शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वनडे में सर्वाधिक निजी स्कोर और तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित अब सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रुप से दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी पर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित और अमला के 27-27 शतक हैं। रोहित से आगे सचिन (49), विराट कोहली (41), रिकी पोंटिंग (30) और सनत जयसूर्या (28) हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »