24 Apr 2024, 20:03:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सेमीफाइनल में रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास - बना सकते हैं ये 4 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 7 2019 11:24AM | Updated Date: Jul 7 2019 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्‍ड कप में 15 अंको के साथ सेमीफाइनल में पहुंच हैं। वही वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। वही मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में चल रहे हैं जिनके पास अब सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
 
1. विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा अब तक 4 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं और युवराज की बराबरी पर हैं। अब एक और अवार्ड जीतकर रोहित के पास 2011 विश्व कप में युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।
 
2. रोहित वर्ल्ड कप मैचों में कुल 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 977 रन बना चुके हैं। अब वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने से रोहित सिर्फ 23 रन दूर हैं। 
3. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (673 रन) के नाम है। सचिन द्वारा 2003 विश्व कप में बनाये इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित (647) को सिर्फ 27 रनों की आवश्यकता है।
4. वर्ल्ड कप में रोहित ने अब तक ओवरऑल 6 शतक लगा चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के 6 शतकों की बराबरी पर हैं। अब रोहित के पास न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शतक लगाकर तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »