24 Apr 2024, 00:51:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाकिस्तान की हार के बाद शाहिद अफरीदी ने आईपीएल को ठहराया इसका जिम्मेदार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2019 12:57AM | Updated Date: Jun 18 2019 12:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में रविवार को एक जबरदस्त मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 89 रनों से हरा दिया। और एक बार फिर से भारतीय टीम ने अपनी श्रेष्ठता को साबित किया।

पाकिस्तान को भारत से विश्व कप में मिली सातवीं हार
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को एक कांटेदार मुकाबले की उम्मीद तो थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान की कोई मौका नहीं दिया और एक आसान हार पर मजबूर कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस का बॉस तो बने, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 336 रनों का स्कोर किया।
 
शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए दिया आईपीएल को श्रेय
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर ही कर सका। और डी-एल के आधार पर 89 रनों से हार मिली। भारतीय टीम की इस जीत के बाद उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है तो साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान को खास अंदाज में बधाई देते हुए भारत की क्रिकेट के लिए आईपीएल को श्रेय दिया।
 
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा कि,
'बीसीसीआई को आज एक अच्छी जीत के लिए बधाई। क्रिकेट का मानक असाधारण रूप से ऊंचा हो रहा है और प्रतिभा को पहचानने और उसका यूज करने में ना केवल आईपीएल को श्रेय जाता है बल्कि साथ ही युवा खिलाड़ियों की दबाव से निपटने में जो तकनीक है वो भी मदद करती है।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »