25 Apr 2024, 09:17:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रघुबीर सिंह हॉट वैदर टूर्नामेंट के विजेता को मिलेंगे 2.5 लाख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2019 7:06PM | Updated Date: May 18 2019 7:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लाला रघुबीर सिंह हॉट वैदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19 मई से 1 जून तक मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड मैदान पर किया जाएगा जिसमें कुल 12 टीमें खेलेंगी और जीतने वाली टीम को 2.5 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के सचिव राजेश कुमार के अनुसार टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि पांच लाख रूपए रखी गयी है। विजेता टीम को दो लाख पचास हजार रुपये, उपविजेता को एक लाख पचास हजार और सेमीफइनल में हारने वाली दोनों टीमों को पचास-पचास हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर 40-40 ओवर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में टॉप 12 टीमें भाग ले रही है जिसमे पिछले साल की विजेता स्पोर्टिंग क्लब, उपविजेता कोलाज स्पोर्ट्स , ओएनजीसी, एयर इंडिया ,प्लेयर्स अकादमी,आरपी अकादमी, ट्रांस यमुना क्रिकेट एसोसिएशन, एयरफोर्स, सीएजी , मोडर्नाइट, रन स्टार अकादमी ,विद्या जैन अकादमी  शामिल है। उद्घाटन मैच एयर इंडिया और प्लेयर्स अकादमी के बीच खेला जायेगा। चार पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियमों और शर्तो के तहत खेला जाएगा। मैन आफ द टूर्नामेंट को 21 हज़ार रूपए इनाम के तौर पर दिये जाएंगे और श्रेष्ठ गेंदबाज तथा बल्लेबाज को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस साल गोल्ड प्लेटेड सिक्के से टॉस किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड मैदान पर खेले जायेंगे और फाइनल का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के खेल चैनल पर  किया जाएगा।

पूल इस प्रकार है: पूल ए-स्पोर्टिंग क्लब, प्लेयर्स अकेडमी, एयरफोर्स  पूल बी-कॉलेज ग्रुप, सीएजी, मोडर्नाइट पूल सी- आरपी अकादमी, एयर इंडिया, टीवाईसीए पूल डी-ओएनसीजी, आरएससीसी, विद्या जैन जतिन राज 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »