23 Apr 2024, 19:32:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ICC ने जारी की वर्ल्‍ड कप के लिए कॉमेंटेटर्स की लिस्ट, ये 3 भारतीय शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2019 1:40PM | Updated Date: May 17 2019 1:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। विश्व कप के लिए ICC ने कॉमेंटटरों की सूची जारी कर दी है। साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है। आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। लिस्ट में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले हैं जिन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह मिली है। 
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान विशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैक्कुलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम हैं। 
 
हालांकि, सूची यहीं खत्म नहीं होती है। शॉन पोलाक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम शामिल हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 15 जुलाई तक खेला जाएगा।  राउंड रोबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा और उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम अपना अभियान की शुरूआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। इसके अलावा चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 16 जून को ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।
 
टीम इंडिया अपने मैच 5 जून (दक्षिण अफ्रीका), 9 जून (ऑस्ट्रेलिया), 13 जून (न्यूजीलैंड), 16 जून (पाकिस्तान), 22 जून (अफगानिस्तान), 27 जून (वेस्टइंडीज), 30 जून (इंग्लैंड), 2 जुलाई (बांग्लादेश) और 6 जुलाई (श्रीलंका) के खिलाफ खेलेगी।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »