29 Mar 2024, 00:09:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विश्व कप 2019 में कहर ढाने को बेताब क्रिस गेल, बने टीम के उपकप्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 7 2019 2:45PM | Updated Date: May 7 2019 2:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है जबकि 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर जेसन होल्डर को सौंपा गया है। 39 साल के बल्लेबाज ने उपकप्तान बनाये जाने पर खुशी जताते हुये कहा,‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट का किसी भी प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और विश्वकप में खेलना तो और भी खास है।
 
बतौर सीनियर खिलाड़ी यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कप्तान और टीम के हर खिलाड़ी का समर्थन करूं।’’ गेल ने माना कि बतौर सीनियर खिलाड़ी उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। उन्होंने कहा,‘‘यह बड़ा विश्वकप है और वेस्टइंडीज के लोगों को मुझसे काफी उम्मीदें होंगी।’’ आईपीएल के 12वें संस्करण में खेल रहे गेल भारत में चल रही ट्वंटी 20 लीग में खेलने के कारण वेस्टइंडीज और आयरलैंड में चल रही त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हैं।
 
इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को त्रिकोणीय सीरीज के लिये होल्डर के साथ उपकप्तान बनाया गया है, यह सीरीज 18 मई तक चलेगी। 25 वर्षीय होप ने कहा,‘‘ मेरे लिये उपकप्तान बनाया जाना काफी अहम है, मुझे यह भूमिका निभाने के लिये कहा गया था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये मुझे जो भी कहा जाएगा मैं उसे स्वीकार करने को तैयार हूं।’’वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय सीरीजÞ के ओपनिंग मैच में आयरलैंड को 196 रन से हराया था, इस मैच में होप ने 170 रन बनाये थे। दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज 12वीं बार विश्वकप में उतर रही है जहां वह 31 मई को अपने अभियान की शुरूआत ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »