24 Apr 2024, 09:29:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आखिरी दम तक मुकाबला करेंगे : रविचंद्रन अश्विन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 30 2019 5:01PM | Updated Date: Apr 30 2019 5:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। आईपीएल के 12वे संस्करण में प्लेऑफ के शेष दो स्थानों पर जगह बनाने के संघर्ष के बीच किंग्स इलेवन पंजाब की उम्मीदों को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार से तगड़ा झटका लगा है लेकिन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टीम टूर्नामेंट में आसानी से हार नहीं मानेगी। हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को मुकाबला हारने के बाद अश्विन ने कहा, ‘‘जो हो गया उसके बारे में सोचना सही नहीं है। वर्तमान में रहना जरुरी है और आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कभी-कभी ऐसा दिन भी आता है कि टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन में सफल नहीं होती।
 
टूर्नामेंट में ऐसा हमारे साथ पहले कभी नहीं हुआ। हमने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में लचर प्रदर्शन किया।’’ हार के कारणों पर अश्विन ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि 195-200 रन का स्कोर पार स्कोर है और इसे हासिल किया जा सकता है लेकिन इससे ऊपर के स्कोर का पीछा करना मुश्किल होता है। हमने शुरूआती छह ओवरों में खराब गेंदबाजी की तथा मध्य ओवरों में हमने बेहतर और आखिरी ओवरों में मुकाबले में थोड़ी वापसी की। अगर आप हमारा प्रदर्शन देखेंगे तो 190 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने संघर्ष किया है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपको आईपीएल में इस स्थिति में मुकाबले जीतने होते है और अगर यह मुकाबले नहीं जीतते है तो प्लेऑफ में जाने के लिये अंक हासिल करना मुश्किल हो जाता है। हम टूर्नामेंट में आसानी से हार नहीं मानेंगे और शेष मुकाबलों के लिए भरपूर मेहनत करेंगे।’’ गौरतलब है कि पंजाब ने अभी तक 12 मुकाबले खेले है जिसमे से टीम ने केवल पांच ही मैच जीते है। टीम के कुल 10 अंक है और प्लेऑफ में जाने के लिए शेष दोनों मुकाबले जीतने होने लेकिन क्वालीफाई करने का रास्ता आसान नहीं है क्योंकि अन्य टीमों के अंको और नेट रन रेट के तहत यह निर्णय लिया जाएगा। चेन्नई और दिल्ली प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुके हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »