28 Mar 2024, 15:26:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्तान ने आयरलैंड से 7 विकेट से जीता रोमांचक टेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 18 2019 3:43PM | Updated Date: Mar 18 2019 3:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। पदार्पण खिलाड़ी इंसानुल्लाह (नाबाद 65 रन) और रहमत शाह (72 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को सात विकेट से जीत अपने नाम कर ली। अफगानिस्तान और आयरलैंड अपने टेस्ट इतिहास का मात्र दूसरे मैच ही खेल रही थीं लेकिन दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अफगानिस्तान को जीत के लिये दूसरी पारी में 147 रनों की जरूरत थी और उसने 47.5 ओवर के खेल में तीन विकेट खोकर 149 रन बनाये और जीत सुनिश्चित की।
 
भारतीय मैदानों को घरेलू ग्राउंड की तरह इस्तेमाल करने वाली अफगान टीम के लिये इंसानुल्लाह ने नाबाद 65 और रहमत शाह ने 72 रन बनाये और टीम को आसानी से जीत तक ले गये। रहमत ने 121 गेंदों की पारी में 12 चौके जड़ते हुये अर्धशतक बनाया जो उनका दूसरा टेस्ट अर्धशतक है। उन्हें इस पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि इंसानुल्लाह 129 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाकर 65 रन पर नाबाद रहे।   
 
इससे पहले अफगानिस्तान ने मैच के चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कल के 29 रन पर एक विकेट से की थी, उस समय इंसानुल्लाह 16 और रहमत 11 रन पर नाबाद थे। हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये 139 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया। आयरलैंड भी टेस्ट दर्जा मिलने के बाद अपना मात्र दूसरा टेस्ट ही खेल रहा है और उसने पहली पारी में 172 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाते हुए 288 रन बनाये लेकिन वह अफगानिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रख सका। इस मैच में आयरलैंड के पांच और अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट पदार्पण भी किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »