26 Apr 2024, 03:30:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

धोनी बनने के चक्‍कर में ऋषभ पंत ने कर दी ये बड़ी गलती, ऐसे हारी टीम इंडिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2019 11:48AM | Updated Date: Mar 11 2019 11:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के अंतिम दो वन-डे में धोनी की जगह ऋषभ पंत को जगह दी गई थी। अब शायद यही वजह रही कि मोहाली में पहाड़ सा लक्ष्य देने के बावजूद टीम इंडिया मैच हार गई। वैसे तो मोहाली में पूरी भारतीय टीम की ही फिल्डिंग बेहद खराब रही। खिलाड़ियों ने कई आसान से मौके टपकाए। केदार जाधव से लेकर धवन तक सभी ने अपनी फिल्डिंग में खूब निराश किया। 
मगर मैच का पासा पलटा 44वें ओवर में जब युवा विकेटकीपर पंत की एक गलती पूरी टीम पर भारी पड़ गई।
 
ऋषभ पंत खतरनाक दिख रहे एश्टन एगर को उस समय स्टंप करने से चूक गए, जब वह महज 38 रन बनाकर खेल रहे थे। दरअसल, पारी का 44वां ओवर फेंक रहे युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर एश्टन टर्नर क्रीज से बाहर निकल आए थे, लेकिन स्टंप के पीछे पंत उस गेंद को गैदर नहीं कर पाए और स्टंपिंग का शानदार मौका गंवाया। यह गेंद वाइड रही। विकेट के पीछे पंत ने इस मैच में कई गलतियां कीं, लेकिन इस स्टंपिंग के मौकों को हाथ से जाता देख मोहाली के दर्शक भी हैरान रह गए। तभी 'धोनी-धोनी' का शोर उभरता सुनाई दिया। साफ है- मैदान पर मैच देखने आए करीब 28 हजार दर्शकों को धोनी की कमी खली।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »