20 Apr 2024, 03:42:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चौथे वनडे में मिली हार के बाद निराश कप्‍तान विराट कोहली, बताई हार की वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2019 11:37AM | Updated Date: Mar 11 2019 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मोहाली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां चौथे वनडे में मिली चार विकेट की हार के बाद कहा कि मैच में स्टंप करने के मौके अहम होते हैं और मैदान पर खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अंतिम कुछ ओवर में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत से पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। कोहली ने मैच के बाद कहा, विकेट पूरे समय अच्छा था, लेकिन पिछले दोनों मैचों में ओस के कारण परेशानी हुई। 
 
लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। अंतिम कुछ ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। एशटन (टर्नर) ने शानदार पारी खेली। (पीटर) हैंड्सकोंब ने शानदार पारी खेली और (उस्मान) ख्वाजा ने पारी को संभाले रखा। मौके चूकने के बारे में कोहली ने कहा, स्टंपिंग के मौके अहम होते हैं, हम मैदान पर थोड़े ढीले थे। डीआरएस पर फैसला हैरानी भरा था, इसमें जरा भी निरंतरता नहीं थी। यह अब हर मैच में चर्चा का विषय बन गया है। यह परेशानी भरा बन सकता है, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। हमने इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दो हैरानी भरे मैच खेले। इससे निश्चित रूप से दुख होगा।
 
ओस की भूमिका पर उन्होंने कहा, पिछले मैच में हमें बताया गया था कि इस पर ओस होगी। उनकी टीम काफी बेहतर खेली, यह स्वीकार करना होगा। उन्होंने सही जगह हिट किया और अपनी रणनीति का बेहतर कार्यान्वयन किया। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, इसमें कोई संदेह नहीं था।’’ वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘‘उस्मान और हैंड्सकोंब के बीच भागीदारी अहम रही। पीटर (हैंड्सकोंब) के लिये पहला शतक जड़ना शानदार रहा। मुझे लगता है कि हमने ऑस्ट्रेलिया में 300 रन के लक्ष्य का पीछा किया था, हमने यहां भी यही प्रक्रिया अपनाने की कोशिश की। इसमें कोई असंमजस नहीं था, हम जानते थे कि हम इसे प्रति ओवर 10-12 होने पर भी हासिल कर सकते थे।’’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »