20 Apr 2024, 15:15:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

राशिद खान ने टी-20 में रचा इतिहास - बने दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2019 1:57PM | Updated Date: Feb 25 2019 1:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में इतिहास रच दिया। राशिद इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। राशिद के इस करिश्माई प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान ने यह मैच 32 रनों से जीत तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड का 3-0 से सफाया किया। अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के 81 रनों की मदद से 7 विकेट पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में केविन ओ ब्रायन ने आयरिश उम्मीदों को बनाए रखा था।
 
लेकिन राशिद ने उन्हें आउट कर अपनी अनोखी उपलब्धि की शुरुआत की। राशिद ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर केविन को शफीकुल्लाह के हाथों झिलवाया। उन्होंने 47 गेंदों में 74 रन बनाए। इसके बाद राशिद ने अपने अगले और पारी के 18वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन विकेट और झटके। उन्होंने पहली गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल (18) को मोहम्मद नबी के हाथों वाइड लांग ऑन बाउंड्री पर झिलवाया। राशिद ने इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर शेन गेटकाटे (4) को विकेटकीपर शफीकुल्लाह के हाथों स्टंप करवाते हुए हैट्रिक पूरी की।
 
राशिद ने इसके बाद अगली गेंद पर सिमी सिंह (0) को एलबीडब्ल्यू कर लगातार चौथा विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया। राशिद ने इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में जोश लिटिल के रूप में मैच में अपना पांचवां शिकार किया। आयरलैंड 8 विकेट पर 178 रन ही बना पाया और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी। राशिद ने 27 रनों पर 5 विकेट लिए, जो इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रनों पर 5 विकेट है जो उन्होंने 10 मार्च 2017 को ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ ही किया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »