20 Apr 2024, 16:39:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय महिला टीम कोच के लिए आज होगा कर्स्टन, गिब्स और पोवार का साक्षात्कार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 20 2018 11:21AM | Updated Date: Dec 20 2018 11:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच की नियुक्ति के लिए गुरुवार को यहां बीसीसीआई का चयन पैनल साक्षात्कार लेगा, जिसमें गैरी कर्स्टन, हर्शेल गिब्स और रमेश पोवार सहित अन्य दावेदार हिस्सा लेंगे। इस पद के लिए 28 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और जिन दावेदारों को साक्षात्कार के लिए छांटा गया है उनमें कर्स्टन, गिब्स और पोवार के अलावा डब्ल्यूवी रमन, वेंकटेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर, ट्रेंट जानस्टन, मार्क कोल्स, दिमित्री मास्करेंहास और ब्रैड हॉग शामिल हैं।     
 
तदर्थ समिति के सामने पेश होंगे दावेदार
इन नामी दावेदारों का साक्षात्कार एक तदर्थ समिति लेगी, जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ियों कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को शामिल किया गया है। पता चला है कि अधिकांश विदेशी खिलाड़ी स्काइप के जरिए अपना प्रस्तुतिकरण देंगे, जबकि पोवार जैसे स्थानीय दावेदार निजी तौर पर पहुंचेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि तदर्थ समिति में प्रतिष्ठित पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि वे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को चुनेंगे। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त अध्यक्ष विनोद राय और डायना इडुल्जी की प्रशासकों की समिति कोच चयन प्रक्रिया पर विभाजित है।  
 
30 नवंबर को खत्म हुआ था रमेश पोवार का कार्यकाल
प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी चाहती थीं कि पोवार कम से कम अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए कोच बने रहें, जबकि राय ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित करें। पोवार का विवादास्पद अंतरिम कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हुआ था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »