23 Apr 2024, 11:41:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वोडाफोन आइडिया का पहली तिमाही में घाटा गिरकर 4,873.9 करोड़ रहा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2019 1:23AM | Updated Date: Jul 28 2019 1:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,881.9 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि वोडाफोन समूह और आइडिया सेल्युलर का विलय 31 अगस्त 2018 को पूरा हुआ। ऐसे में 2018-19 के अप्रैल-जून अवधि के परिणाम की तुलना इस वर्ष की इसी अवधि के परिणाम से नहीं की जा सकती है। समीक्षावधि में वोडाफोन आइडिया की कुल आय 11,269.9 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,775 करोड़ रुपए थी। गौरतलब है कि 2016 में रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के बाद से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड जैसी प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियां शुल्क दरों को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

नेटवर्क को एकीकृत करना जारी

कंपनी का कहना है कि पहली तिमाही में उसकी आय त्रैमासिक आधार पर 4.3 प्रतिशत गिरी है। इसकी वजह अधिकतर उपभोक्ताओं द्वारा ‘सेवा मान्यता वाउचर्स’ की ओर मुड़ना है। साथ ही प्रति व्यक्ति औसत आय में भी गिरावट का रुख रहा है। कंपनी ने बताया कि उसने 25,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं और अब अपना राइट्स इश्यू बंद कर दिया है। वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालेश शर्मा ने कहा, ‘हम अपनी तय रणनीति के अनुरूप काम कर रहे हैं यद्यपि हमारे कारोबार में इसका लाभ अभी नहीं दिख रहा है। हम अपने नेटवर्क को एकीकृत करना जारी रखेंगे। हमारे उपभोक्ताओं का डाटा अनुभव अधिकतर सेवा क्षेत्रों में बेहतर हो रहा है।’ कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में कंपनी का पूंजीगत खर्च 2,840 करोड़ रुपए रहा। वहीं 30 जून 2019 तक उसका सकल ऋण 12,044 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या घटकर 32 करोड़ रही जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 33.41 करोड़ थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »