16 Apr 2024, 20:27:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

यहां निकली सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर के लिए भर्ती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 9 2018 4:47PM | Updated Date: Apr 9 2018 4:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। बोर्ड ने कुल 1527 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 05 मई 2018 है। ये भर्तियां आर्म्ड और अन-आर्म्ड ब्रांच में की जाएंगी। चयन प्रक्रिया के दौरान आरक्षण और आयुसीमा में छूट का लाभ पश्चिम बंगाल के मूलनिवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बांग्ला भाषा की जानकारी होना आवश्यक है।

 
सब-इंस्पेक्टर, पद : 1527 (अनारक्षित-824)
 
योग्यता : 
 
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से बैचलर डिग्री अथवा समकक्ष होनी चाहिए।  इसके अलावा उम्मीदवार को बांग्ला भाषा लिखने, बोलने और पढ़ने का ज्ञान होना आवश्यक है।
 
आयुसीमा :  
 
उम्मीदवर की आयु 01 जनवरी 2018 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। 
अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी का तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
 
वेतनमान :
 
पे-स्केल  7,100 से 37,600  रुपये के साथ ग्रेड-पे 3900 रुपये मिलेगा। 
 
आवेदन शुल्क : 
 
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 270 रुपये। 
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 20 रुपये। 
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »