19 Apr 2024, 19:45:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

तरक्की चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2017 10:31AM | Updated Date: Aug 21 2017 10:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एक कहावत है कि गलती हर इनसान से होती है, यह आपको सिर्फ अच्छा अहसास कराने के लिए ही नहीं कहा जाता, यह सच है। आप अपने करियर के किसी भी पड़ाव में हों, पर, पहली नौकरी में अक्सर कई तरह की गलतियां हमसे हो जाती हैं जो कि थोड़ा ध्यान देने भरे से सुधारा या कम किया जा सकता है।
 
सवाल पूछने से हमारी एक सामान्य सी फिक्र जुड़ी होती है कि हमें आंका जाएगा। हम सवाल पूछते हुए बेवकूफ भी नहीं दिखना चाहते। यहां आपको जानना चाहिए कि सबसे अनुभवी कर्मचारी भी अपने संशय दूर करने के लिए सवाल पूछता है। दूसरा, हम सवाल पूछने से पहले माफी मांगते हैं जबकि हमें सवाल पूछने में शर्मिदा नहीं होना चाहिए। फिर भी अगर आपको मुश्किल होती है तो आप जवाब मिलने के बाद धन्यवाद कह सकते हैं। नए कर्मचारी आमतौर पर हर ईमेल का उत्तर फटाफट देने की कोशिश करते हैं। आज अधिकारी जल्दी जवाब पाने के बजाए, अर्थपूर्ण जवाब की उम्मीद करते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »