29 Mar 2024, 10:43:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

ग्रेजुएशन के बाद जॉब के लिए जरूरी 3 बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2016 11:42AM | Updated Date: Nov 28 2016 11:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अगर आपने ग्रेजुएशन कर लिया है और जॉब करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यह समय कुछ ऐसा होता है जहां आपको काफी सोच-समझकर फैसला लेना होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी के साथ-साथ जॉब सेटिस्फेक्शन भी मिले तो इन बातों पर ग्रेजुएशन के बाद ध्यान दें। 
 
होमवर्क करते रहें 
ज्यादातर स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन के बाद जॉब सर्च करते हैं, वे घर पर बैठकर होम वर्क करना भूल जाते हैं। यहां होम वर्क का मतलब कॉलेज के उस टास्क से नहीं है, जिसे घर पर बैठकर पूरा करना होता है। यहां होमवर्क का मतलब कंपनियों से जुड़ी रिसर्च से है।
 
आप कंपनियों के प्रोडक्ट, कमार्चारियों और फाइनांशियल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप जिस कंपनी में काम करना चाहते हैं, उसके बारे में यह जानना जरूरी है कि उसके प्रतिस्पर्धी कौन हैं? जिससे जुड़े हुए सवाल आपसे इंटरव्यू में कंपनियां पूछ सकती हैं। ऐसे सवालों के लिए होमवर्क करना जरूरी है।
 
काम के मूल्यों को परखना है जरूरी 
यह जमाना मल्टी टैलेंटेड लोगों का है। कॉलेज में अगर आपने एक साथ अकेडमिक्स, स्पोर्ट्स, पार्ट टाइम वर्क और कई तरह के दूसरे एक्टिविटी में हिस्सा लिया है तो उसे अपने जॉब से जोड़ें और देखें कि यहां भी आप कई तरह के काम कर सकते हैं या नहीं। अपने काम की जांच करते हुए देखें कि अगर कंपनी आप पर विश्वास करके कुछ चुनौती भरे काम देती है तो आप उसे कैसे करेंगे? 
 
परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें
सभी को यह याद रखना चाहिए कि सफलता पाने के एक नहीं, कई तरीके होते हैं। जहां आपको लगे कि सारे दरवाजे आपके लिए बंद हो गए हैं, हो सकता है कि वहीं से एक नया दरवाजा आपके लिए खुले।
 
इसलिए खुद को विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रखना जरूरी है।  हो सकता है कि आपका पहला जॉब आपके मन अनुसार न हो लेकिन अगर आप मेहनत करते रहेंगे तो नए मौके जरूर मिलेंगे। हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »