19 Apr 2024, 16:30:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

फील्ड बदलने जा रहे हैं? एक बार सोच लें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 12 2016 11:11AM | Updated Date: Sep 12 2016 11:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पहले से निर्धारित होने से कई लोगों को करियर शिफ्ट जैसी परिस्थिती का सामना करना पड़ता है। एक करियर से दूसरे करियर में शिफ्ट होने पर कई मुश्किलों से भी दो-चार होना पड़ सकता है।
 
इस प्रकार के करियर शिफ्ट में न केवल जोखिम रहता है बल्कि ये करियर का एक ऐसा मोड़ होता है जहां से आप पर आर्थिक रूप से बहुत बोझ भी रहता है। ऐसे में अगर आप अपना करियर बदलने की सोच रहे हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें-
 
होड़ में शामिल न हों
यह अक्सर देखा गया है कि कोई व्यक्ति लगातार एक ही कंपनी में काम कर रहा है और कंपनी में काम करने वाले उसके एक साथी ने करियर शिफ्ट किया क्योंकि उसे किसी और इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा थी। साथी ने करियर बदला तो जरूरी नहीं कि आप भी बदलें, सबसे पहले अपने हालात और सहूलियत देखें, उसके बाद ही कोई फैसला करें।
 
पैसों की नजर से करियर को न परखें
करियर में बदलाव करते समय अगर आप ये सोचते हैं कि जो वर्तमान में काम कर रहे हैं, उसमें पैसा कम है और करियर शिफ्ट के बाद ज्यादा पैसा मिल जाएगा तब आप गलत सोच रहे हैं। हर करियर में अलग-अलग तरह की प्रक्रियाएं रहती हैं आगे बढ़ने के लिए। तो जरूरी है पैसे को ही देखकर करियर शिफ्ट न करें। 
 
दोबारा पढ़ाई करने के फायदें तो नुकसान भी
युवा साथी पांच वर्ष के करियर के बाद अपने पसंद के करियर को अपनाने के लिए नई डिग्री लेने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। पर, इस बात का ध्यान दें कि आप पांच वर्षों बाद दोबारा पढ़ाई करने जा रहे हैं। डिग्री आपको फ यदेमंद भी साबित हो सकती है और नुकसान भी हो सकता है क्योंकि आप डिग्री प्राप्त करने के लिए अलग से ध्यान लगा रहे हैं और वर्तमान में जो काम कर रहे हैं उस पर आपका ध्यान नहीं होता। 
 
क्षमता के अनुसार लें फैसला
कई बार युवा साथी जोश में आकर करियर शिफ्ट करने के बारे में विचार करते हैं और उस पर अमल भी कर देते हैं। जब वे दूसरे करियर के लिए काम करने जाते हैं तब असहज महसूस करते हैं। ऐसी स्थिती तब आती है, जब वे अपनी क्षमता से खुद ही परिचित नहीं होते। ऐसे में जरूरी है कि अपने अंदर की क्षमता को पहचाने और फिर आगे बढ़ें। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »