29 Mar 2024, 03:00:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

CS का रिजल्ट घोषितः इंदौर के ऋषि को ऑल इंडिया 8वीं रैंक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 26 2016 2:05AM | Updated Date: Aug 26 2016 2:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। भारतीय कंपनी सचिव की जून 2016 में हुई एक्जिक्यूटिव एवं प्रोफेशनल एक्जाम के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए। सीएस प्रोफेशनल का परिणाम एक्जिक्यूटिव का परिणाम आते ही सीएस इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट्स ने अपनी सक्सेस सेलिब्रेट की।

इस सत्र में इंदौर और उज्जैन के छह सेंटर्स पर एक्जिक्यूटिव (न्यू कोर्स) में 1591 स्टूडेंट्स शामिल हुए, वहीं प्रोफेशनल (ओल्ड कोर्स) में 331 और प्रोफेशनल (न्यू कोर्स) में 586 स्टूडेंट्स शामिल हुए। 

इंदौर सेंटर 2015 का परिणाम एक्जिक्यूटिव प्रोग्राम 11 प्रतिशत, प्रोफेशनल प्रोग्राम न्यू का 8 प्रतिशत और प्रोफेशनल प्रोग्राम ओल्ड का 17 प्रतिशत था, इसके मुकाबले इस बार इंदौर सेंटर 2016 का परिणाम एक्जिक्यूटिव प्रोग्राम 11 प्रतिशत, प्रोफेशनल प्रोग्राम न्यू का 17 प्रतिशत और प्रोफेशनल प्रोग्राम ओल्ड का 16 प्रतिशत के साथ बेहतर रहा।

रैंक तो मिलना ही थी- ऋषि माहेश्वरी
मेरे पास फर्स्ट ईयर की प्रीपरेशन का टाइम नहीं था, सिर्फ तीन महीने के शॉर्ट टाइम में आईसीएसआई एक्जाम की तैयारी की। कोचिंग ज्वॉइन की, वहीं से मुझे प्रॉपर गाइडेंस मिला, जो एक्जाम टाइम में काम आया। मुझे यकीन था कि ऑल इंडिया रैंक तो मिलेगी ही। 

इंदौर चेप्टर के रैंकर्स
रैंक    ऑल इंडिया रैंक         नाम                        प्रतिशत
1              8             ऋषि माहेश्वरी                    65.86
2                             आदित्य जैन                      60.57
3                             आयुषि अशोक गर्ग              59.86

इंदौर चेप्टर के रैंकर्स

रैंक    ऑल इंडिया रैंक          नाम                        प्रतिशत
                 3              अखिलेन्द्र सोनी                52.44


टाइम मैनेजमेंट से मिली सक्सेस
मैं सीए कोर्स की तैयारी कर रहा था और सीए की एंट्रेंस एक्जाम दी। सीएस की भी 15 दिन में एक्जाम होने वाली थी, केवल कुछ दिनों की तैयारी में ही रैंक मिल गई। इसका श्रेय में प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट को देता हूं। सीए और सीएस दोनों ही कर रहा हूं, पर फिलहाल सीएस पर भी फोक स कर रहा हूं। 


अच्छा रहा रिजल्ट
इंदौर चेप्टर चेअरमैन सीएस मनोज भंडारी ने बताया इस बार भी सीएस का रिजल्ट अच्छा रहा। स्टूडेंट्स ने सालभर की काफी मेहनत की, जिसका परिणाम रिजल्ट में नजर आ रहा है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »