29 Mar 2024, 11:22:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

उर्जित पटेल के इस्तीफे अौर चुनावी नतीजों का शेयर बाजार में दिखा असर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 11 2018 10:01AM | Updated Date: Dec 11 2018 10:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। साल 2019 में होने वाले आमचुनावों के पहले सत्ता का सेमीफाइनल समझे जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती आज जारी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के आरंभिक दौर के रूझानों का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। इससे पहले सोमवार शाम आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे ने आग में घी का काम किया है। बाजार के खुलते ही सेंसेक्‍स में 450 अंकों की गिरावट दर्ज की गई । वहीं निफ्टी में भी तकरीबन 140 अंक की शुरुआती गिरावट दर्ज की गई है। 
 
अधिकतर रूझानों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है।  ऐसे में बाजार भी इनके परिणामों पर पैनी नजर लगाए बैठा है। यदि हिंदी बेल्ट के तीन बड़े राज्यों में भाजपा सत्ता गंवा देती है, तो इसका असर निश्चित तौर पर बाजार पर दिखेगा क्योंकि बाजार साल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार की सत्ता में वापसी से जोड़कर इन परिणामों को देख रहा है।
 
बता दें क‍ि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक चले। छत्तीसगढ़ में दो चरणों 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ। मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर, राजस्थान एवं तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले गए। इन चुनाव नतीजों पर सभी की नजरें लगी हैं। इनमें से तीन राज्य हिंदी हार्टलैंड के हैं। ये चुनाव नतीजे देश की राजनीति को एक नई दिशा देंगे। 11 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है। चुनाव नतीजों की धमक संसद में भी सुनाई देगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »