28 Mar 2024, 21:18:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टायर सुरक्षा जागरूकता पर टायर इंडस्ट्री एवं आईओसीएल की साझेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2019 3:08PM | Updated Date: Nov 14 2019 3:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टायर सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से टायर इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व कर रही ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) ने तेल विपणन करने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ साझेदारी की है। इसके अन्तर्गत टायर उद्योग की तकनीकी शाखा, इंडियन टायर टेक्निकल एडवायजरी कमेटी (आईटीटीएसी) की अगुवाई में एटीएमए पूरे देश में इंडियन आॅयल के रिटेल आउटलेटों पर जाने वाले वाहन चालकों को टायर सुरक्षा के बारे में जागरूक करेगा।
 
एटीएमए ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत राजधानी में स्थित आईओसीएल परिसर के अंतर्गत इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट से जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरूआत की गयी है। एटीएमए ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सड़क सुरक्षा अभियान के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में टायर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है। आईओसीएल के साथ टायर सुरक्षा अभियान से पहले एटीएमए कई प्रमुख कंपनियों और संस्थानों के परिसरों में भी इस तरह का अभियान आयोजित कर चुका है। अभियान के दौरान वाहन चालकों को टायर सुरक्षा पहलुओं जैसे इन्फ्लेशन प्रेशर और ट्रेड वियर इंडिकेटर्स (टीडब्लूआई) के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। 
    
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »