28 Mar 2024, 20:43:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

24 अक्टूबर को लॉन्च होगा ये शानदार मोबाइल, फीचर्स है दमदार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 23 2019 11:14AM | Updated Date: Oct 23 2019 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। शाओमी ने पिछले दिनों चीन में अपने नए स्मार्टफोन Mi CC9 और CC9e लॉन्च किए थे। अब खबरें आ रही हैं कि शाओमी अपनी CC सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन ला रही है। कंपनी इस सीरीज का अगला फोन Xiaomi Mi CC9 Pro लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि Mi CC9 Pro देश में 24 अक्टूबर को लॉन्च होगा। हालांकि उसके पहले ही एक टिप्सटर ने इसके स्पेसिफिकेशनंस को शेयर किया है।
 
रिपोर्ट के अनुसार यह फोन Mi CC9 Pro है। नए स्मार्टफोन को 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Xiaomi ने इस साल अपने Mi CC9 सीरीज को पेश किया है। हालांकि इस स्मार्टफोन सीरीज को केवल चीन में लॉन्च किया गया है। 
 
लीक रिपोर्ट के अनुसार इस समार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच कि साथ आएगी। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी दिया जा सकता है।  फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
 
फोन एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »