28 Mar 2024, 16:57:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आईओटी कारोबार में 200 करोड़ का निवेश करेगी हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 17 2019 4:16PM | Updated Date: Sep 17 2019 4:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हीरो समूह की इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली इकाई हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स  कारोबार पर 150 से 200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करते हुये मंगलवार को क्यूबो नाम से अपना नया ब्रांड लॉन्च किया और इसके तहत ‘स्मार्ट होम’ से जुड़े चार उपकरण पेश किये। कंपनी ने यहाँ एक कार्यक्रम में स्मार्ट इनडोर कैमरा, स्मार्ट गैस सेंसर, स्मार्ट स्मोक सेंसर और स्मार्ट डोर/विंडो सेंसर लॉन्च किया। आने वाले समय में वह मल्टी पर्पस कैमरा, स्मार्ट वीडियो डोरबेल और घर में अकेले रहते समय बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ‘बेबी मॉनिटर’ भी लॉन्च करेगी।
 
हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स के संस्थापक निदेशक उज्ज्वल मुंजाल ने आईओटी आधारित इन उत्पादों को लॉन्च करते हुये कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले तीन से पाँच साल के भीतर 10 लाख घरों में अपने ‘स्मार्ट होम’ उपकरण बेचने की है। उन्होंने बताया कि हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स में अब तक 350 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है तथा आने वाले कुछ वर्षों में आईओटी कारोबार में 150 से 200 करोड़ रुपये का और निवेश किया जायेगा। क्यूबो स्मार्ट इनडोर कैमरा आमेजन एलेक्सा बिल्ट इन से लैस है। यह क्वालकॉम विजन इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर आधारित है तथा आज से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
 
स्मार्ट इनडोर कैमरे की कीमत 13,490 रुपये तथा अन्य तीनों उत्पादों की कीमत  तीन-तीन हजार रुपये रखी गयी है। ये 27 सितंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों और  खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल रहेजा ने बताया कि दो साल के अनुसंधान के बाद इन उत्पादों को तैयार किया गया है। स्मार्ट कैमरे का दृष्टि क्षेत्र 140 डिग्री तक है जिससे इसे ऊपर छत पर लगाने की जरूरत नहीं है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिये घर के सदस्यों और पालतू जानवरों के चेहरे इसमें फीड किये जा सकते हैं और यह घर के लोगों तथा अजनबियों में फर्क कर सकता है। यह कैमरा फुल एचडी और नाइट विजन के साथ है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »